Friday, June 13, 2008

भोजपुरिया! समाज आपका स्वागत करता है..

bhojpuria.org एक सामान्य आदमी के लिए बनाया गया है|यहाँ पर ना कोई छोटा ना और ना कोई बड़ा है| बल्कि मैं तो यह कहूँगा के यहाँ पर सब बड़े हैं क्यूंकि हम भोजपुरिया हैं| जब हम इसे समाज कहते हैं तो इसमे समाज की बातें ही होने चाहिए|यहाँ पर वही बातें होंगी जो समाज को पीछे कर रही हैं| इसमे राजनीति को कोई जगह नहीं मिल सकती|बहुत सारी बातें हैं जो अक्सर हम अपने जुबान पे लातें हैं और ये सोचकर छोड़ देते हैं के क्या होगा इस देश का..?तो अब वक्त है के वो बातें हम सबके सामने रखे देश का वही होगा जो हम चाहेंगे और जो हम देश के लिए करेंगे | पर क्या करेंगे..? वो तो मैं भी नहीं जानता लेकिन हाँ इतना जरुर जानता हूँ के "एक सम्पूर्ण लिखित समस्या, स्वयं ख़ुद ही उसका हल होती है.." तो अगर हम अपने समाज और देश की समस्या का हल चाहते हैं तो हमें ख़ुद उस समस्या को लिखित रूप में पुरी तरह से समझाना है..जिस दिन हम किसी भी समस्या को पुरी तरह से समझ गए तो उसका हल हमारे सामने होगा..अब ये आप पे निर्भर करता है के आपको सच्में समाज और देश की समस्या का हल चाहिए या फ़िर उसे भगवान या फ़िर किसी मंत्री के लिए छोड़ दें..
अब वक्त आ गया है के हम अपनी अपनी समस्याओं को सामने रखें...अभी लोगिन करे और अपनी समस्या को मंजौका के रूप में लिखें..

क्या आप ने अभी तक खाता नहीं खोला? खाता खोलें

ImageImage

भोजपुरिया लोगों से जुड़ें ...
भोजपुरिया समाज और आपस की बातें....
यादगार तस्वीरों और विचारों का आदान प्रदान करें...
अपने मन की बात (मंजौका) लिखे और पढ़ें ....
अपने गाँव/घर का समाचार लिखे और पढ़ें ....
नौकरी का विज्ञापन लिखे और पढ़ें ....
अपने व्यापार का विज्ञापन लिखे और पढ़ें ....